23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shani Sade Sati and Dhaiya in 2026: साल 2026 में किन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, जानें असर और आसान उपाय

Shani Sade Sati and Dhaiya in 2026: साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या कई राशियों के जीवन को प्रभावित करेगी. शनि की वक्री-मार्गी चाल से करियर, धन और रिश्तों पर असर पड़ेगा. जानें किन राशियों पर रहेगा शनि का प्रकोप, कितना होगा प्रभाव और किन आसान उपायों से मिल सकती है राहत.

Shani Sade Sati and Dhaiya in 2026: साल 2026 में शनि ग्रह का प्रभाव कई राशियों के जीवन में स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार शनि को कर्म, न्याय और अनुशासन का कारक माना जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान व्यक्ति को काम में रुकावट, मानसिक तनाव, आर्थिक दबाव और रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि शनि दंड नहीं देते, बल्कि कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. सही उपाय अपनाने से शनि के नकारात्मक प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. समाज, राजनीति और दैनिक जीवन में जो बड़े बदलाव दिखाई देते हैं, उनके पीछे भी शनि की भूमिका मानी जाती है. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं और वर्ष 2026 में भी इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान शनि कभी मार्गी तो कभी वक्री अवस्था में रहेंगे, जिससे कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव बना रहेगा.

साल 2026 में किन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि लगभग ढाई वर्ष में एक राशि परिवर्तन करते हैं. चूंकि 2026 में शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, इसलिए पहले से चल रही साढ़ेसाती कुछ राशियों पर जारी रहेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. यह चरण 3 जून 2027 को समाप्त होगा. इस दौरान मेहनत का फल धीरे-धीरे मिलेगा, लेकिन स्थायी सफलता के योग बनेंगे.

मीन राशि

मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है, जिसे सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. यह प्रभाव 8 अगस्त 2029 तक रहेगा. मानसिक दबाव और जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

मेष राशि

मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो चुका है, जो 30 मई 2032 तक रहेगा. जीवन में बदलाव की शुरुआत होगी और पुराने ढर्रे से बाहर निकलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:  नया साल जनवरी 2026 जन्म वालों के लिए लाएगा अवसर और चुनौतियां

साल 2026 में शनि की ढैय्या किन राशियों पर रहेगी?

सिंह राशि

सिंह राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा, जो 3 जून 2027 तक चलेगा. कार्यक्षेत्र में सतर्कता जरूरी है और निर्णय सोच-समझकर लें.

धनु राशि

धनु राशि वालों पर ढैय्या का असर 23 फरवरी 2028 तक रहेगा. योजनाओं में बदलाव और मेहनत के बाद सफलता मिलने के संकेत हैं.

इन राशियों के जातकों को विशेष रूप से काम, स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों में संतुलन बनाए रखना चाहिए. कई बार ऐसा महसूस हो सकता है कि मेहनत का फल देर से मिल रहा है, लेकिन धैर्य ही शनि की सबसे बड़ी परीक्षा है.

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के आसान उपाय

हनुमान चालीसा का पाठ

रोज सुबह या शाम हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानसिक मजबूती मिलती है और शनि का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.

हनुमान मंदिर दर्शन

मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर जाएं. सरसों या घी का दीपक जलाएं और 11 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ का जाप करें.

दान करें

शनिवार के दिन जरूरतमंदों को काला वस्त्र, तिल, उड़द की दाल या लोहे का दान करें. इससे शनि की कृपा प्राप्त होती है.

शनि मंदिर जाएं

हर शनिवार शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनिदेव के दर्शन करें.

पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें

शनिवार शाम पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel