24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में दुनिया को बताएंगे बिहार के ये सांसद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं बेहद खास

ऑपरेशन सिंदूर: पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि जो डेलिगेशन मैं लीड कर रहा हूं, वह डेलिगेशन कल भारत से बाहर निकलेगा. हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे. हम वहां की सरकारों को बताएंगे कि पाकिस्तान की पूरी सरकार और आर्मी आतंकवाद के पीछे खड़ी है.

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और करीब 100 से ज्यादा आंतकियों को मारने के साथ ही पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं, अब भारत सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कई देशों में सांसदों का डेलिगेशन  भेजने का फैसला किया है. इन डेलिगेशनों  में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व बिहार के जदयू सांसद संजय झा कर रहे हैं. बता दें कि झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास लोगों में शामिल हैं. 

बुधवार को 5 देशों के दौरे पर जाएगा डेलिगेशन 

 पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान  जो डेलिगेशन मैं लीड कर रहा हूं, वह डेलिगेशन कल भारत से बाहर निकलेगा. हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य है कि जो प्रायोजित आतंकवाद है, जिसे पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिया जाता है, पैसा दिया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है, वह प्रमाणित हो गया है. किस तरह से भारत ने उनके नौ आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया है.”

पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के पीछे खड़ी है: संजय झा 

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगर आतंकवादी कार्रवाई होगी, तो यह माना जाएगा कि अब वहां की सरकार यह करवा रही है और इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा, युद्ध माना जाएगा. यह जो सात प्रतिनिधिमंडल पूरी दुनिया में भेजी जा रहे हैं, वह यही बताने के लिए जा रहे हैं कि उनकी (पाकिस्तान) पूरी की पूरी सरकार और आर्मी आतंकवाद के पीछे है, जिसको खत्म करना है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हम पार्टी नहीं देश के प्रतिनिधि बनकर जा रहे: झा 

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कहा कि देश की 140 करोड़ जनता, आर्मी और नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ खड़ी है. पक्ष और विपक्ष सब एक हैं, एक स्वर में सब बातें कर रहे हैं. हम लोग जहां भी जा रहे हैं, देश के प्रतिनिधि होकर जा रहे हैं, किसी पार्टी के प्रतिनिधि होकर नहीं जा रहे हैं. यह याद रखना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें: Nowcast Bihar: बिहार के इन 4 जिलों में तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel