21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल का वारंटी बेटा गिरफ्तार, पुलिस को खुली चुनौती देकर घूम रहा था आशीष

जदयू विधायक गोपाल मंडल के वारंटी बेटे आशीष मंडल को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आशीष मंडल को एकतरफ जहां पुलिस खोज रही थी वहीं बीच शहर में वह अपनी मां के लिए प्रचार कर रहा था. साथ ही पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहा था.

भागलपुर के बरारी गोलीकांड मामले में विधायक गोपाल मंडल के बेटे(Gopal Mandal Son) आशीष मंडल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को खुली चुनौती देने का मामला अब तूल पकड़ चुका था. क्रिसमस के दिन अपने रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में उसने खुले मंच से आकर अपनी मेयर प्रत्याशी मां के लिए वोट की मांग की थी और कहा था कि वो विधायक का बेटा है और उसे किसी का डर नहीं है. जबकि आशीष के खिलाफ वारंट जारी था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व किया गया गिरफ्तार

आशीष मंडल को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर के एएसपी शुभम आर्य CIAT की टीम के साथ बरारी स्थित विधायक पुत्र के द बिग डैडी रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां से आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आशीष को कोर्ट के स्टेशन हाजत लाकर एएसपी ने पूछताछ किया.

वारंट जारी होने के बाद भी घूम रहा था आशीष

बता दें कि आशीष मंडल के खिलाफ जहां वारंट जारी था, वहीं रविवार को खुलेआम सैकड़ों लोगों की भीड़ में पुलिस को चुनौती दी थी. हाथ में माइक थामकर इस दौरान उसने कहा था कि, जिस प्रकार मेरे पिता किसी से नहीं डरते वैसे ही मैं भी किसी से नहीं डरता. कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरत में थे कि जिस आशीष की तलाश में पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे में छापेमारी करने की बात कह रही है, वह खुले मंच से अपनी मेयर प्रत्याशी मां के लिए वोट और पिता और अपनी दबंगई की शान बतिया रहा है.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में 395 केंद्रों पर वोटिंग कल, जानें कहां लागू रहेगी धारा 144, कहां लगी रोक..
बेखौफ वारंटी आशीष मंडल मां के लिए करता रहा प्रचार

बेखौफ वारंटी आशीष मंडल के मनबढूपन का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि द बिग डैडी में रविवार देर शाम से आयोजित क्रिसमस पार्टी में दिये अपने भाषण के वीडियो को उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी कर दिया. पार्टी में आशीष ने कहा है कि उनकी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं. उसका सारा काम मैं ही देख रहा हूं.

बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया

12 दिसंबर को बरारी कॉलोनी के समीप अप्रोच रोड की जमीन पर चली गोली के बाद फरार रहे विधायक पुत्र आशीष, धनंजय, दिलीप और संजीव के विरुद्ध वारंट जारी है. रविवार को द बिग डैडी रेस्टोरेंट में आयोजित क्रिसमस पार्टी में वारंटी आशीष मंडल के साथ बिहार पुलिस का जवान भी नजर आया था. पूरी वर्दी में मौजूद पुलिस जवान आशीष मंडल के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा था. जिसके बाद पुलिस की ही भूमिका पर सवाल उठे थे. वहीं पुलिस मुख्यालय भी इस मामले को लेकर गंभीर रहा और बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel