Bihar Politics : इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, सोमवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और युवा जदयू के अविनाश राम अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए.
RJD के दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत
जेडीयू नेताओं के आरजेडी में शामिल कराने के लिए खुद आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. सुभाष कुमार मौजूद थे. इन नेताओं ने न सिर्फ जेडीय नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. बल्कि बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला भी बोला.
तेजस्वी से मिले जेडीयू के बागी
आरजेडी में शामिल होने के बाद जेडीयू के बागी नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्यसभा सांसद संजय यादव से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय व तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है. सभी को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न का गमछा व लालू प्रसाद के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार को बचाने के लिए आरजेडी में हुए शामिल : रामकृष्ण मंडल
आरजेडी में शामिल होने और तेजस्वी से मुलाकात के बाद रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा एवं अविनाश राम ने कहा कि हम लोग बिहार के भविष्य को बचाने के लिए आरजेडी में शामिल हुए हैं. इस बार के चुनाव में हम लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Bihar : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मक्के के खेत में मिली लाश तो घर में मचा कोहराम

