झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक के समीप एक मिठाई दुकान पर नाबालिग के साथ छेड़खानी करने पर ग्रामीणों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की देर संध्या को एक नाबालिग लड़की समोसा लेने दुकान गयी. दुकान में बैठे एक ग्राहक ने उसके साथ छेड़खानी की. घर जाकर बच्ची ने घर वालों से इसकी सूचना दी. तभी परिजनों ने थाने में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसके बाद स्थानीय लोग मंगलवार को सीसी फुटेज के आधार पर उक्त ग्राहक की खोजबीन करने लगे. तभी पुनः वही ग्राहक दुकान में आया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक पटना जिला के बांकीपुर दरियापुर निवासी मो सिकंदर राजा है. वह सोना थाना क्षेत्र के पैरामटिहाना चौक पर कपड़े की दुकान चलाता है. पुरानी बाजार में वह किराये के मकान में रहता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

