चंद्रमंडीह. मुंगेर सह भागलपुर प्रमंडल आयुक्त दिनेश कुमार के स्वजन रविवार को चकाई प्रखंड के सरौन पहुंचे एवं यहां अवस्थित प्रख्यात काली मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं यहां पहुंचने पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कारू राय ने उन सभी का स्वागत किया. इस दौरान उनकी पत्नी मधुबाला, श्वसुर राजेंद्र प्रसाद राय, मां एवं पुत्री को मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पांडेय एवं तपस्वी पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा को सम्पन्न करवाया. मौके पर उनकी धर्मपत्नी मधुबाला ने कहा कि इस इलाके से उनका गहरा जुड़ाव है. साथ ही मां काली की भी उनके परिवार पर असीम कृपा बनी रहती है. यही कारण है कि वे यहां सपरिवार पूजा अर्चना करने पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि मां की पूजा करने से मन को असीम शांति की अनुभूति हुई. साथ ही यहां के लोगों से मिलकर अपनेपन का एहसास हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

