9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने रोजगार, शिक्षा व सिंचाई की सुविधा की उठायी मांग

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जिले में महिलाओं की आवाज बुलंद हो रही है.

जमुई . ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जिले में महिलाओं की आवाज बुलंद हो रही है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस दौरान महिलाएं अपनी आकांक्षा साझा कर रही हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में चल रहे इस कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतिदिन 11 जागरूकता वाहन 22 गांवों में जाकर संवाद आयोजित कर रहे हैं. एलईडी टीवी पर 45 मिनट की फिल्म दिखाकर महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखंड की नेहा कुमारी ने संवाद के दौरान कहा कि हम महिलाओं को अपनी बात रखने का अवसर मिला है, यह हमारे लिए बड़ी बात है. सरकार से ऋण पर ब्याज दर घटाने की मांग है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. बरहट प्रखंड के टेंगहारा गांव में आयोजित संवाद में रौशनी स्वयं सहायता समूह की रंजना देवी ने डेयरी सेंटर और बकरी शेड की मांग की. जीविका दीदी बबीता देवी ने गांव में हाई स्कूल खोलने की मांग रखी ताकि बेटियों की शिक्षा जारी रह सके. जीविका दीदी मंजू देवी ने बताया कि जीविका से जुड़ने के बाद उन्हें आवास योजना का लाभ मिला, जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ. तारा समूह की अहिल्या देवी ने शौचालय निर्माण में सरकार से मिली सहायता की सराहना की. संवाद के दौरान वृद्धा पेंशन बढ़ाने, नल-जल योजना की मरम्मती, पुस्तकालय, लघु और कुटीर उद्योग, बैंक ब्याज दर में कमी, स्वास्थ्य उपकेंद्र और सिंचाई सुविधा जैसी मांगें भी प्रमुखता से उठीं. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अपनी आकांक्षाएं साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel