महिलाओं का मत प्रतिशत रहा 78.66, जबकि पुरुष का 68.16 प्रतिशत कुल 193 बूथों में से 109 बूथ पर पुरुष से अधिक महिलाओं ने की वोटिंग सोनो. प्रखंड अंतर्गत 193 बूथों पर जबरदस्त वोटिंग हुई. यहां रिकॉर्ड 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ. वोट डालने में महिलाएं पुरुष से आगे रही. प्रखंड में महिलाओं का मत प्रतिशत 78.66 रहा, जबकि पुरुषों का वोट प्रतिशत 68.16 प्रतिशत था. इस तरह महिलाओं ने पुरुष की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक मतदान की है. सोनो प्रखंड में कुल 1 लाख 51 हजार 512 मतदाताओं के लिए 193 बूथ बनाये गये थे इसमें महिला व पुरुष मिलाकर 1 लाख 10 हजार 822 मत पड़े. प्रखंड में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 79 हजार 666 है. इसमें 54 हजार 308 पुरुषों ने अपना वोट डाला. वहीं प्रखंड में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 71 हजार 845 है. इसमें से 56 हजार 514 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग की जो बेहद उत्साहित करने वाला आंकड़ा कहा जा सकता है. कुल 193 बूथों में से 109 बूथ ऐसे थे जिसमें पुरुष से अधिक महिलाओं ने मतदान की और दो बूथ पर पुरुष के बराबर मतदान की. बूथों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची थी. गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लिए माताएं बड़े ही उत्साह से कतारबद्ध होकर मतदान की. महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान फिर बनाया जलपान. मतदान को लेकर महिलाओं के बढ़ते उत्साह से सरकार और चुनाव आयोग ही नहीं अपितु समाज भी खुश है. यह समझा जा सकता है कि अब सरकार बनाने में महिलाओं की उपेक्षा संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

