चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सरौन मोड़ के समीप बीते गुरुवार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. वहीं शुक्रवार की सुबह जब आस-पास के लोग जगे तो उन लोगों ने बीच सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव को पड़ा देखा और घटना की जानकारी चकाई पुलिस को दी. इधर, सूचना मिलने के बाद चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवाया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त महिला सरौन काली मंदिर एवं मड़वा गांव के आस-पास भटकती हुई देखी गयी थी. इस दौरान उसकी अवस्था से ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. संभवतः भटकते हुए रात्रि में सड़क पार करने के दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वहीं जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां किसी छोटे चार पहिया वाहन के आगे का कुछ टूटा हुआ पार्ट्स गिरा हुआ है. इससे पता चलता है कि वाहन महिला को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. इधर, घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है