15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी, आज चलेगा बुलडोजर

प्रखंड में राज्यव्यापी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को प्रशासन ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी.

बरहट . प्रखंड में राज्यव्यापी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को प्रशासन ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी. अभियान से पूर्व अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर बाजार व मुख्य मार्गों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों से अपील की गयी कि वे स्वयं अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें. कई दुकानदारों को प्रशासन ने लिखित नोटिस भी जारी किया. प्रशासन की चेतावनी के बाद मलयपुर, गुगुलडीह, पांडो और बरहट बाजार में कई जगह दुकानदार स्वयं अस्थायी निर्माण हटाते भी देखे गये. आज इन सभी बाजारों में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.

दूसरे चरण में पक्के मकानों पर चलेगा प्रशासन का डंडा

अंचल कार्यालय के अनुसार अभियान दो चरणों में चलाया जायेगा.पहले चरण में मुख्य सड़कों और बाजारों के किनारे किये गये अवैध निर्माण हटाये जायेंगे, ताकि जाम व आवागमन की समस्या दूर हो सके. दूसरे चरण में सड़क से सटी सरकारी जमीन की अमीनों से मापी करवायी जायेगी. मापी के बाद जिन पक्के मकानों का हिस्सा अवैध रूप से सड़क पर पाया जायेगा, उन मकान मालिकों को नोटिस भेजकर स्वयं हटाने की अपील की जायेगी. निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन भवन को ध्वस्त करेगा.

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी

इस संबंध में अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. लोगों से स्वयं अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा अगर किसी ने अतिक्रमण खाली नहीं किया है तो अभियान के तहत उसे हटाया जायेगा. इससे सड़क पर चलने वाले लोगों को होने वाली परेशानी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel