सोनो. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत है. यूरिया नहीं मिलने से यहां के किसान परेशान है और खाद की उपलब्धता को लेकर सुबह से शाम तक खाद दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी खाद नहीं मिल पा रहा है. समय पर यूरिया नहीं मिलने से खेतों में लगी गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष अमूमन यह स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन या विभाग की ओर से कोई राहत नहीं मिल पाती है. कई किसान कहते हैं कि प्रशासन को जब पता है कि हर बार यूरिया की मारामारी होती है तो सीजन के पूर्व ही स्टॉक क्यों नहीं मंगवाया जाता है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रखंड में सरकारी दर पर यूरिया की बिक्री के लिए अधिकृत डीलरों के पास चार पांच दिनों पूर्व तक यूरिया का स्टॉक उपलब्ध था, लेकिन डिमांड अधिक होने के कारण कई डीलरों के पास यूरिया का स्टॉक समाप्त हो गया. जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर जल्द यूरिया का स्टॉक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

