जमुई. सदर थाना क्षेत्र के आमीन गांव में बीते मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से एक व दूसरे पक्ष से दो सहित तीन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में एक पक्ष से आमीन गांव निवासी मो यूसुफ के पुत्र मो लड्डन व दूसरे पक्ष से मिंटू चौधरी और सिंटू चौधरी शामिल हैं. एक पक्ष से घायल मो लड्डन ने मारपीट का आरोप गांव के ही मल्लू चौधरी, मिंटू चौधरी, अल्लु चौधरी, चिंटू चौधरी सहित अन्य लोगों पर लगाते हुए बताया कि गांव में शराब की बिक्री की जाती है. शराब बिक्री की सूचना पुलिस को किसने दी ये मुझे मालूम नहीं है, लेकिन मल्लू चौधरी द्वारा मुझ पर शराब बेचने की सूचना पुलिस को देने का आरोप लगाते हुए मल्लू चौधरी, मिंटू चौधरी, अल्लु चौधरी, चिंटू चौधरी सहित अन्य लोगों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा जिससे मैं घायल हो गया. दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाते हुए घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

