18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल से जुड़ रहे मिनी गन फैक्ट्री के तार

गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने पहुंची पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात ही छापेमारी शुरू कर दी थी.

खैरा . गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने पहुंची पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात ही छापेमारी शुरू कर दी थी. बताया जाता है कि पुलिस की टीम रात करीब 12 बजे ही रोपाबेल गांव पहुंची और उन्होंने सबसे पहले हरखार पंचायत के मुखिया मुन्ना साह के घर को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान मुन्ना साह के घर में मिनी गन फैक्ट्री का भांडा फूट गया और पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कई अर्ध निर्मित हथियार सहित अन्य सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार किये गये लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने गरही थाना क्षेत्र के ही गरही बाजार में छापेमारी की. साथ ही जमुई सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री से संबंधित कई सामान बरामद किये. बताते चले कि मंगलवार देर रात शुरू हुई यह कार्रवाई बुधवार दोपहर बाद तक चलती रही. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अर्ध निर्मित और निर्मित हथियार, हथियार निर्माण में इस्तेमाल में ले जाने वाले उपकरण और अन्य सामान को बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले में छानबीन में जुट गयी है.

गरही में तैयार होता था पार्ट्स, रोपाबेल में असेंबल

अवैध हथियार निर्माण कारोबार का खुलासा होने के बाद इसमें कई तरह की बातें सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है कि मौके से कितनी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं. बताते चलें कि रोपाबेल के जिस घर से पुलिस ने फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, वहां केवल हथियारों की असेंबल किया जाता था. जबकि हथियार के पार्ट्स निर्माण का कार्य गरही में किया जाता था. गौरतलब है कि गरही बाजार निवासी इजहार मियां के वर्कशॉप में भी पुलिस ने छापेमारी की और वहां लेथ मशीन की जांच के दौरान अवैध हथियार के कई पार्ट्स बरामद किये हैं. फिलहाल लेथ मशीन सहित पूरे वर्कशॉप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी है. जबकि रोपाबेल स्थित मुन्ना साह के मकान में भी पुलिस की टीम लगातार पहरा दे रही है. बुधवार दोपहर बाद तक सभी पार्ट पुर्जों को गिनने और उनके जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी.

पश्चिम बंगाल तक हथियार सप्लाई की सूचना

जमुई के रोपाबेल, गरही कल्याणपुर में चल रही मिनी गन फैक्ट्री के तार पश्चिम बंगाल से जुड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया है उनमें से दो मुंगेर जिला के रहने वाले हैं, दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं व एक मुखिया का भतीजा है. इतना ही नहीं, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि रोपाबेल में तैयार होने वाले हथियारों की सप्लाई पश्चिम बंगाल तक होती थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में यह सामने आया है कि रोपाबेल में जिन हथियारों को असेंबल किया जाता था, उसे पश्चिम बंगाल के बाजारों में ले जाकर बेचा जाता था. फिलहाल पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि रोपबेल से हथियारों को पश्चिम बंगाल कैसे भेजा जाता था और इस पूरे गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. इतना ही नहीं बताया अभी जा रहा है कि एक हथियार की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपए तक होती थी और लंबे समय से यह धंधा फल-फूल रहा था. अभी-अभी साफ नहीं हो सका है कि यह कारोबार कितने दिनों से चल रहा था.

पुलिस के लिए बड़ी कार्रवाई, डीएसपी ने की छानबीन

इधर, हथियार निर्माण कारोबार के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में अवैध हथियार निर्माण कारोबार का इतने बड़े पैमाने पर संचालन होना पुलिस के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन सकता था. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन रोपाबेल, गरही और कल्याणपुर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का जायजा लिया. इस दौरान पूरे दिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गरही थाना इलाके में ही रहे और उन्होंने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए. जानकारी मिल रही है कि आज पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का मामले की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel