बरहट.
प्रखंड क्षेत्र के चोरमारा गांव स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन कैंप में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कैंप के वॉशरूम की दीवार गिर जाने से दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायल जवानों को कैंप में मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायल जवानों की पहचान कामेश्वर प्रसाद और मनीष कुमार के रूप में है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवान कैंप परिसर में स्थित बाथरूम की पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान टंकी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका संतुलन बिगड़ने से दोनों जवान दीवार के साथ नीचे गिर पड़े. हादसे में दीवार टूट गई.जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं.कैंप प्रशासन ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है और मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

