जमुई. शहर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप सोमवार को बाइक मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अधिवक्ता घायल हो गये. दानों को सदर अस्पताल लाया गया. घायल अधिवक्ता गिद्धौर थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी बनारसी प्रसाद गुप्ता व नवादा गांव निवासी बबलू यादव है. बताया जाता है कि दोनों अधिवक्ता बाइक पर सवार होकर जमुई कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप अचानक सड़क पर एक मवेशी आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

