जमुई. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव के समीप बीते गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक तथा पिकअप वाहन से गिरकर एक महिला घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी राकेश कुमार और महिला लक्ष्मीपुर निवासी दिलीप सहनी की पत्नी दुर्गा देवी है. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक किसी काम से जिनहरा बाजार जा रहा था. जैसे ही जिनहरा बाजार के पास युवक की बाइक पहुंची, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया जबकि पिकअप वाहन से गिरकर एक महिला भी घायल हो गयी.
करेंट की चपेट में आने से किशोरी घायल
जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरीहर पुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक किशोरी घायल हो गयी. जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल किशोरी हरीहर पुर गांव निवासी उपेन्द्र पासवान की पुत्री समरी कुमारी है. बताया जाता है कि समरी कुमारी अपने घर में मोबाइल चार्जर बिजली बोर्ड में लगा रही थी इसी दौरान वह करंट के झटके से गिरकर बेहोश हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने किशोरी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है