झाझा . प्रखंड क्षेत्र के कानन गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से दो बदमाशों को रंगदारी व धमकी देने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पर झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीण अशोक यादव, संजय कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि घोरिकबा गांव निवासी कलाम अंसारी, कानन गांव निवासी गुड्डू यादव बाइक से कानन गांव स्थित मिथलेश साह की दुकान पर पहुंचे और जबरन बाइक में पेट्रोल देने की मांग करने लगे. दुकानदार ने पेट्रोल देने से इनकार किया, तो दोनों बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. बताया जाता है कि धमकी से घबराकर दुकानदार ने हल्ला मचाया. इसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त दोनों बदमाश पूर्व में भी गांव में रंगदारी मांगने एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिससे ग्रामीण लंबे समय से भयभीत थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

