चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाने की पुलिस ने 15 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस दौरान एक पल्सर एवं एक स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त किया गया. थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति एवं स्प्लेंडर बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर शराब के साथ थाना क्षेत्र के हरनी गांव की तरफ जा रहा है. इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने बेलखरी गांव के समीप सघन वाहन जांच प्रारंभ की. इसी क्रम में तेलंगा गांव की तरफ से आ रहा एक पल्सर बाइक सवार पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कुछ अंतराल पर एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचा और पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा. लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों युवकों को भी पकड़ लिया गया. हालांकि भागने के क्रम में उक्त दोनों युवक घायल भी हो गया. दोनों ही बाइक पर लदे बोरे की से विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके तहत स्प्लेंडर पर लदे बोरे से हंटर कंपनी की 500 एमएल की 18 बोतल शराब जब्त की गयी. वहीं पल्सर बाइक पर लदे बोरे से हंटर कंपनी की 500 एमएल की 12 बोतल शराब बरामद हुई. पकड़े गये युवक की पहचान नीतीश कुमार यादव पिता किशोरी यादव, अजय यादव पिता इंद्रदेव यादव तथा सुजीत यादव पिता प्रदीप यादव के रूप में हुई है. तीनों युवक बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी अभियान दल में अवर निरीक्षक बड़कू हांसदा, सिपाही गौतम बिहारी, गौतम कुमार, जुली कुमारी, सैप जवान प्रबोद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार
चंद्रमंडीह. पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर से शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि बासुकीटांड़ में गस्ती के क्रम में सूचना मिली थी कि माधोपुर बाजार में शराब पीकर दो व्यक्ति हो-हल्ला कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस जब माधोपुर बाजार पहुंची, तो देखा की दो व्यक्ति माधोपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक चौराहे पर हंगामा कर रहा है. पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिला के फतुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत फजलीचक निवासी अर्जुन कुमार तथा मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी भोला कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया की थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच दोनों में शराब पीने के पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों के विरुद्ध विधि संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

