गिद्धौर. थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी पुष्पा देवी पति शशिकांत दुबे ने गांव के ही गोतिया नीरज दुबे पिता सुरेंद्र दुबे पर घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुये थाना में आवेदन देकर कारवाई करने को लेकर गुहार लगाया है. दिये आवेदन में पीड़ित पुष्पा देवी ने बताया है कि गांव के ही गोतिया के नीरज दुबे पिता सुरेंद्र दुबे द्वारा अपने चार पांच सहयोगियों के साथ मिलकर घर का ताला तोड़ कर नकदी, जेवर, कपड़ा, बर्तन सहित कई बेस कीमती समानों की चोरी कर ली. पीड़िता ने बतायी कि मैं घर से जरूरी कार्य को ले अपने मायके देवघर गयी हुई थी, जब वहां से लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है व सारा सामान घर में बिखरा पड़ा है. पीड़ित द्वारा घटना बीते मंगलवार की बतायी जाती है. इधर चोरी की घटना से जुड़े मामले में न्यायोचित कारवाई को ले पीड़ित पुष्पा देवी ने थाना में आवेदन दे मामले में दोषियों पर कारवाई की मांग की है. वहीं चोरी की घटना को ले पुलिस जांच कर रहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

