27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव के समीप बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गयी.

अलीगंज. सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव के समीप बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दो घंटे तक सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग को मिर्जागंज गांव के समीप जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मिर्जागंज निवासी किशुन यादव का 36 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव बुधवार की संध्या पानी लाने के लिए अपने घर से सड़क पार कर देवी स्थान जा रहा था. तभी दिघौत गांव का एक युवक बाइक पर सवार होकर अलीगंज जाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे प्रदीप यादव को ठोकर मार दी. जिसमें प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वही इलाज के दौरान घायल युवक की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने शव को सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग मिर्जागंज के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ अभिषेक भारती, सिकंदरा थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया गया. इस दौरान परिजन मुआवजे एवं सड़क पर ठोकर बनाने को लेकर लोग डटे रहे. वही बीडीओ ने सरकारी प्रक्रिया के तहत मिलने वाले मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर जाम को हटवाया. जाम लगने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel