जमुई. शहर के आज़ाद नगर मोहल्ला में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने आत्महत्या करने की नीयत से जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बताया जाता है कि रविवार को मो शाबीर का किसी बात को लेकर घर में ही झगड़ा हो गया था. जिससे नाराज होकर मो साबिर ने आत्महत्या की नीयत से घर में रखा चूहा मारने वाली दवा खा लिया. जिससे उसकी तबियत बिगड़ने के बाद परिजन को इसकी जानकारी हुई और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सदर अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

