23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी की स्थापना दिवस

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नरगंजो में पार्टी की 56वां स्थापना दिवस व लेनिन की 155वीं सालगिरह मनायी.

झाझा. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नरगंजो में पार्टी की 56वां स्थापना दिवस व लेनिन की 155वीं सालगिरह मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया रमेश यादव ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कंचन रजक ने कहा कि लगातार हमलोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते रहे हैं. गरीब, दलित, मजदूर की हक की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि जदयू, टीडीपी जैसी पार्टियां अपने स्वतंत्र बहुमत होने के बाद भाजपा से अलग होकर अपना काम कर रही है. मोदी सरकार फासीवादी है. वह लगातार मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों और छत्तीसगढ़ में तथाकथित माओवादियों पर बर्बरता पूर्वक जंग छेड़ दी गई है. यह सरासर गलत है. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए कथन कि ””””मार्च 2026 तक भारत नक्सलीमुक्त”””” बनेगा यह भी गलत है. इसका भाकपा माले कड़ाई से विरोध करती है. मौके पर गुलटन पुजहर, जगदीश राणा, संजय बरनवाल, मंगल नैईया, सोनू पुजहर, सहदेव नैईया, मूर्ति देवी, मोती देवी, रंगनिया देवी, बभनी देवी, साक्षी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel