खैरा. गोपालपुर पंचायत अंतर्गत चंद्रपुर महादलित टोला में एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय महिला कुंती देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह देर रात छत से नीचे उतरने के दौरान फिसलकर गिर पड़ी थीं, जिससे उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया था. परिवारवालों ने बताया कि कुंती देवी रोजाना की तरह रात में छत पर सोने गयी थीं. रात के समय अचानक बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद वह सीढ़ी से नीचे उतरने का प्रयास कर रही थीं. इसी दौरान पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर पड़ीं. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जमुई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. घायल महिला को परिजन जब घर लेकर लौटे, तो कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. मृतका कुंती देवी को दो पुत्र संजय मांझी और मनोज मांझी हैं. इसके अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं, जो शादीशुदा हैं. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. गांव में भी शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

