झाझा. शहर के पिपराडीह मुहल्ला निवासी बबलू पासवान की पत्नी नूतन देवी ने अपने शराबी पति से तंग आकर उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर उसे पुलिस को सौंप कर गिरफ्तार करवाया. महिला ने बताया कि मेरा पति बबलू पासवान कोई काम नहीं करता है और शराब पीकर घर में हंगामा मचाते हुए गाली-गलौज करते रहता है. शनिवार को भी घर पर शराब के नशे में हो -हल्ला करते हुए गाली- गलौज किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

