जमुई. वोटर अधिकार यात्रा 21 अगस्त को सिकंदरा पहुंचने की संभावना है. इसको लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व सांसद, महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेता, बुद्धिजीवियों, युवाओं और महिलाओं से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश के महानायक एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. जनता से आग्रह किया गया है कि वे कदम से कदम मिलाकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

