जमुई . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को स्वीप कोषांग, जमुई के अंतर्गत चकाई परियोजना क्षेत्र के गरही मतदान केंद्र संख्या 33, बूथ संख्या 295 पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान सेविका बिहुला देवी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता का वोट लोकतंत्र की सशक्त नींव है. उन्होंने कहा कि हर मत मूल्यवान है. शत-प्रतिशत मतदान से ही मजबूत और जिम्मेदार सरकार का निर्माण संभव है. जन संवाद के दौरान ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया, आचार संहिता और निष्पक्ष चुनाव के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही सभी से अपील की गई कि वे निर्भय होकर मतदान करें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. उपस्थित लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और जागरूक मतदान करने का संकल्प लिया. स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम जिले के विभिन्न केंद्रों पर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक मतदाता मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

