झाझा . आदिवासियों का मशहूर पर्व छाता पर्व के अवसर पर न्यू सुपर स्पोर्टिंग क्लब गणेशाडीह की ओर से आस्था गांव स्थित गणेशाडीह खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुखिया राधे यादव, उपमुखिया बजरंगी यादव, क्लब के सदस्य संतोष द्वारा फीता काटकर किया गया. न्यू सुपर सपोर्टिंग क्लब के सदस्य अजीत कुमार, राम कुमार, शिवलाल समेत कई लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छाता पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है. यह मैच मंगलवार के अलावा बुधवार को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टीम को दो हिस्सों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मैच 20 मिनट की होगी. फाइनल मैच दोनों भाग के विजेता टीम के बीच बुधवार को खेली जाएगी. पहले दिन उद्घाटन मैच कुम्हेनी और बरमसिया टीम के बीच खेला गया. जिसमें बरमसिया टीम ने एक गोल से विजय प्राप्त किया. मौके पर सुखदेव, दिनेश समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

