जमुई . जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव के समीप बीते एक नवंबर को हुए सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. मृतक शिक्षक कोनन गांव निवासी अनिल कुमार सिंह थे. बताया जाता है कि अनिल कुमार सिंह बांका जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरी अंबा में पदस्थापित थे. बीते एक नवंबर को वे बांका से घर जा रहे थे. इसी दौरान कोनन गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ओटो अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया था. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल शिक्षक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान बीते मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई. शिक्षक अनिल कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

