23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान

चुरहेत पंचायत के कुहिला कोदबडिया में भारत रत्न बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया.

कुहिला में बाबा साहब की प्रतिमा का हुआ अनावरण प्रतिनिधि, सोनो चुरहेत पंचायत के कुहिला कोदबडिया में भारत रत्न बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड निवासी अवकाश प्राप्त अपर जिला समाहर्ता फुलेश्वर दास व इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर उमेश कुमार दास ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान बाबा साहब अमर रहे के नारे गूंजते रहे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए फुलेश्वर दास ने कहा कि विधिवेत्ता और संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर द्वारा दिये गये तीन मंत्र – शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो ने हम मानव की दशा और दिशा बदल दिया. उन्होंने शोषित व वंचित समाज को आर्थिक, धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक अधिकार दिलाया, इसके लिए हम उनके कृतज्ञ है. वहीं उमेश दास ने बाबा साहब के आदर्श को आत्मसात करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन महेंद्र दास ने किया. मौके पर सरपंच चंद्रदेव पासवान, महेश दास, अरविंद दास, गंगा यादव, सुदामा यादव, ललन दास, गुंजन दास, रोहित दास, दिनेश दास, देवनारायण दास, सुनील दास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel