बरहट. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और रील्स की दीवानगी ने रेलवे स्टेशन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जमुई रेलवे स्टेशन इन दिनों इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स व शॉर्ट वीडियो बनाने का नया अड्डा बन गया है. युवा-युवती व महिलाओं पर सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने की होड़ इस कदर हावी हो गयी है कि वे स्टेशन को शूटिंग स्पॉट में तब्दील करने लगे है. हर दिन स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के भीतर रील्स बनाते युवक-युवतियां नजर आते हैं. जो अपना वीडियो फोटो शूट कर फेसबुक इंस्टाग्राम यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड कर रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि स्टेशन जैसे स्थान पर इस तरह की गतिविधियां नियमों के विरुद्ध हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक जीआरपी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते रील्स बनाने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस इस प्रवृत्ति पर सख्ती से रोक लगाएं ताकि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष
इस संबंध में जमुई रेल जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद साहनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर फोटो और वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं है. ड्यूटी के दौरान हम कई बार कुछ युवाओं -लड़के और लड़कियों को रील वीडियो बनाते हुए देखते हैं. ऐसे मामलों में हम उन्हें समझाकर डांट-फटकार के साथ सख्त हिदायत देते हुए वहां से हटा देते हैं. हालांकि यदि वरीय पदाधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

