17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर थाना का एसपी मदन कुमार आनंद ने किया औचक निरीक्षण

थाना का औचक निरीक्षण एसपी मदन कुमार आनंद ने रविवार को किया गया. इस दौरान एसपी श्री आंनद ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया.

गिद्धौर. थाना का औचक निरीक्षण एसपी मदन कुमार आनंद ने रविवार को किया गया. इस दौरान एसपी श्री आंनद ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में मुख्य राजमार्ग पर वाहन जांच सहित पेट्रोलिंग गश्ती पर विशेष रूप से एहतियात बरतने सहित लंबित मामले के त्वरित निष्पादन करें. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार को क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर तत्परता से कार्य करने की बात कही. वहीं निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर की साफ- सफाई, विधि व्यवस्था को देखकर संतोष जताया. इधर, थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने में पड़े आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित मालखाना की वस्तु स्थिति कार्य से जुड़े साधन संसाधन का थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह से जायजा लिया एवं इलाके में क्राइम कंट्रोल को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के क्रम में गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग के लार्ड मिंटो टॉवर चौक मोड़ के निकट लगने वाले जाम को लेकर अवैध रूप से राजमार्ग पर वाहन खड़ा कर यातायात अवरुद्ध कराने वाले वाहन चालक एवं वाहनों पर दंदात्मक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को बनाये रखने आपराधिक गतिविधियों को लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. उन्होंने गिद्धौर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गयी. वहीं निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. इस मौके पर निरीक्षण के क्रम में अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रभात राय रितेश कुमार, मनीष कुमार रामधारी महतो, राजेश्वर साह, उमेश प्रसाद, शोभा कुमारी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व शसस्त्र बल के जवान क्षेत्र के चौकिदार मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel