प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव के महाकाली मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याण को लेकर सोमवार से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार को एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 1100 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर गौरा यादव टोला के समीप दूधपानिया जोर तक गयी. वहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद फिर यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई. इस दौरान पूरे गौरा गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ था. यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ के लिए झारखंड के महान पंडित लाल बाबा गिरी जी को बुलाया गया है. उन्हीं की सानिध्य में यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. इनके अलावे काशी तथा हरिद्वार से भी पंडितों को बुलाया गया है. यज्ञ में प्रवचन तथा रासलीला का भी आयोजन किया जायेगा. यज्ञ का समापन 04 जून को होगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ के लिए पिछले माह 12 अप्रैल को ही ध्वजारोहण किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

