गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में दर्जनों ग्रामीण कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश में पवित्र जल भर कर गांव भ्रमण कर मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान जय श्रीराम एवं जय हनुमान के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. बताते चलें कि मंदिर में बजरंग बली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 12 अप्रैल को की जायेगी. दोपहर 02 बजे से 24 घंटे का अखंड सीता रामधुन का भी मंदिर स्थल पर आयोजन होगा. वहीं कार्यक्रम की पूर्णाहुति 13 अप्रैल को होगी. वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान अमर किशोर प्रसाद, लकी कुमारी, सुबोध रावत, कविता देवी हैं. वहीं इस अनुष्ठान का कार्य आचार्य मदन पांडेय और उनके सहयोगी बम शंकर पांडेय विधिवत संपन्न कराएंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बजरंग बली मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण ब्रज किशोर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष किष्टो रावत, समाजसेवी दीनानाथ मंडल, राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलजारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार सहित कई ग्रामीण कार्यक्रम की तैयारी जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है