लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के करामातरी गांव में मंगलवार को शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा का शुभारंभ हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ नीरज साह व अन्य लोगों ने किया. मौके पर झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे राजद के राजेंद्र यादव भी शामिल थे. 501 कन्याओं ने बाजन नदी से कलश में जल भरकर घोड़पारन व उसके आस पास गांव होते हुए यज्ञ स्थल करामातरी मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची. फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया. महायज्ञ को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. योगेन्द्र यादव को कमेटी का अध्यक्ष नरेश दास को सचिव अरविंद तांती को उप सचिव संजय यादव कोषाध्यक्ष तथा यूरेंद्र कुमार साह को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि यज्ञ में वृन्दावन से आयी कथा वाचक साधना बहन अपनी प्रस्तुति देंगी. कलश यात्रा के दौरान गौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल तांती, समाज सेवी रवींद्र दास, उमाशंकर राव आदि शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है