बरहट. बढ़ते अपराध की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर सोमवार को मलयपुर थाना की पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 के कटौना बायपास मोड़ के समीप थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआइ पंकज कुमार ने चलाया. अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण, बीमा, सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य कागजातों की गहन जांच की गयी. जांच के क्रम में बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया गया. वहीं चेकिंग अभियान को देखकर कई बाइक चालक रास्ता बदलकर भागते भी नजर आए. इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तहत चलाया गया. जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करना है. उन्होंने चेतावनी दी कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई कि वे हमेशा वाहन के समुचित कागजात साथ रखें और नियमों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है