11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी संस्थान में कर्मियों की है जरूरत, तो नियोजन कार्यालय करेगा भर्ती

निजी संस्थानों में यदि कर्मियों की जरूरत होगी, तो अब नियोजन कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों की भर्ती कर संचालक सौंपी जायेगी.

जमुई . निजी संस्थानों में यदि कर्मियों की जरूरत होगी, तो अब नियोजन कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों की भर्ती कर संचालक सौंपी जायेगी. इसे लेकर नियोजनालय की तरफ से पत्र जारी किया गया है. इसे लेकर जारी पत्र में नियोजनालय की तरफ से कहा गया है कि निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय जमुई के तत्वावधान में 22 मई 2025 को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. यह मेला नियोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहा है. इसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. पत्र में बताया गया है कि जिला नियोजनालय, जमुई की ओर से लगातार रोजगार कैंप एवं मेला आयोजित किया जा रहा है, ताकि स्थानीय युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सके. इस बार के रोजगार मेले में स्कूल, बैंक, हॉस्पिटल, मॉल, होटल, ऑटोमोबाइल जैसे निजी क्षेत्रों से संबंधित रिक्तियों के आधार पर युवाओं की भर्ती की जायेगी. ऐसे में नियोजनालय ने संबंधित सेवा प्रदाताओं से अपने संस्थान में आवश्यक रिक्तियों की सूची मांगी है, ताकि रोजगार मेला में उन पदों पर भी बहाली की जा सके. नियोजनालय ने तीन दिनों के भीतर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही नियोजनालय ने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे नियोजन मेला में भाग लें और उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं. मेला से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए जिला कार्यालय के मोबाइल नंबर 8409220914 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel