चंद्रमंडीह चिहरा पुलिस की तत्परता से एक नौ वर्षीय बालक लापता होने के महज तीन घंटे के अंदर बरामद हो गया. इसके बाद बालक के माता पिता एवं अन्य स्वजनों में हर्ष है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चहबच्चा गांव निवासी लक्ष्मण दास का नौ वर्षीय पुत्र शुक्रवार की सुबह नौ बजे से लापता हो गया. इसके बाद परिजनों के बीच काफी बेचैनी फैल गयी. परिजनों ने बच्चे की काफी खोज-बीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस बीच बच्चे की मां पूजा देवी ने मामले की लिखित सूचना चिहरा थाना को देते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगायी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई तथा उसकी खोजबीन की जाने लगी. इसी क्रम में पुलिस को एक बच्चे के चकाई थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंचकर उक्त बालक को अपने कब्जे में लेकर चिहरा थाना ले आयी. इस बीच बच्चे के बरामद होने की खबर पुलिस ने बच्चे के अभिभावक को दी. सूचना मिलते ही तत्काल बच्चे के माता पिता चिहरा थाना पहुंचे, जहां बच्चे व माता-पिता द्वारा एक दूसरे की पहचान करने के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया गया. इधर महज तीन घंटे के अंदर बच्चे के बरामद हो जाने पर उसके माता पिता सहित अन्य लोगों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्काल सक्रियता से ही यह संभव हो पाया. थोड़ी देर और हो जाती तो बच्चा भटकर कहीं दूर भी जा सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है