जमुई. अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक 24 अप्रैल को सरयुग बाबू गढ़ के प्रशाल में आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी पान महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभू तांती ने दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता भाग लेंगे. बैठक में पटना स्थित गांधी मैदान में बीते 13 अप्रैल को हुई विशाल रैली की समीक्षा की जाएगी और कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया जाएगा. बैठक में महासंघ की आगामी रणनीतियों एवं कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श होगा. साथ ही, ई गुप्ता रैली के बाद पहली बार जमुई पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारियां चकाई से शुरू होकर सोनो, झाझा, गिद्धौर, रतनपुर, पतौना मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर की जा रही हैं.अश्री गुप्ता कचहरी चौक पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर भ्रमण करेंगे और फिर सरयुग बाबू गढ़ पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. श्री तांती ने जिलेवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

