गिद्धौर. गिद्धौर प्रखंड की पतसंडा पंचायत का पंचायत वार्ड नंबर सात की महदलित बस्ती में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में शामिल वार्ड की दर्जनों महादलित महिलाएं एवं पुरुषों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब पेयजल सुविधा को यहां बहाल करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन कर रही गौरी देवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, बसंती देवी, सोनिया देवी, अनिता देवी, फुलवा कुमारी, रिंकू देवी, सरिता देवी, रोहिणी देवी, सुमा देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, नुनेश्वरमांझी,बाबूलाल मांझी, अशोक मांझी, सुभाष रविदास, राजेश मांझी ने बताया कि हम लोगों को महीनों पूर्व से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. बच्चे और महिलाएं पूरे दिन घूम घूम कर अपने अपने घरों के लिए पानी इकठ्ठा कर लाते हैं, तब जाकर हम वार्ड वासियों की प्यास बुझती है. उन्होंने आगे कहा कि वार्ड में पीएचइडी विभाग ने वर्षों पूर्व एक चापानल लगवाया था, जो पिछले वर्ष से खराब है. अगर पीने का पानी मुहैया नहीं करवाया गया तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य हो जायेंगे.
मुझे अभी प्रखंड क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं है. कुछ दिनों पूर्व ही मुझे गिद्धौर ब्लाक का चार्ज मिला है. मामले का पता लगाकर वरीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए वार्ड सात में पेयजल सुविधा बहाल करवाने का हर संभव प्रयास करूंगी.–
वर्षा कुमारी कनीय अभियंताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

