23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव-पार्वती प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा गांव में नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक उल्लास का वातावरण बना हुआ है.

जमुई . जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा गांव में नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक उल्लास का वातावरण बना हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को मंदिर प्रांगण से भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, इसमें सैकड़ों श्रद्धालु बैंड-बाजे और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शामिल हुए. कलश यात्रा की शुरुआत गांव स्थित काली मंदिर परिसर से हुई, जो बरनार नदी के तट तक पहुंची. जहां विद्वान पंडित डॉ रतीश चंद्र झा, रविंद्र मिश्रा, नंदन कुमार मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, संदीप झा एवं अश्विनी उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन संपन्न कराया. इसके उपरांत 421 महिलाओं और कुमारी कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरा और यात्रा पुनः गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे.

पूरे गांव में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला

ग्रामीण पंकज सिंह, शैलेश भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने बताया कि आयोजन 23 से 27 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जारी रहेगा. दोनो ने बताया कि इस प्राण-प्रतिष्ठता को लेकर सभी निजुआरा वासी तन, मन, धन से लगे हुये है. आने वाले श्रधालु को कोई परेशानी ना हो इसके लिये वोलेनटियर लगे रहेंगे साथ-ही-साथ गर्मी को देखते हुये पानी का पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

24 अप्रैल को नगर भ्रमण एवं अभिषेक का आयोजन

24 अप्रैल को शिव-पार्वती समेत समस्त देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जाएगा और अभिषेक की प्रक्रिया संपन्न होगी.

25 अप्रैल को होगी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

25 अप्रैल को पूरे विधि-विधान एवं वैदिक अनुष्ठानों के साथ भगवान शिव, माता पार्वती और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

तीन दिवसीय शिव कथा वाचन और रात्रि जागरण

23 से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या में पंडित रविशंकर मिश्रा द्वारा शिव कथा वाचन किया जाएगा. वहीं, रात्रि में अंशु प्रिया एवं दुर्गा दीवाना के द्वारा भक्तिमय जागरण प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल होंगे.

26 अप्रैल को अखंड रामधुन, 27 को जागरण के साथ कार्यक्रम का होगा समापन

26 अप्रैल को 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन होगा और 27 अप्रैल को प्रसिद्ध भजन मंडली विक्की छाबड़ा द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति के साथ यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न होगा. लोगो ने बातया कि इस आयोजन से गांव का वातावरण भक्ती मय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel