चकाई . बाजार स्थित नावा आहर छठ घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाले पांच दिवसीय गोशाला मेला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. सीओ राजकिशोर साह ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हम सबों की जिम्मेवारी है. पूरे गोशाला परिसर में पुलिस की तैनाती रहेगी और मेला समिति के सदस्य भी सक्रिय रहेंगे ताकि लोगों को सहूलियत हो सके. मेला के दौरान किसी के द्वारा गड़बड़ी करने का प्रयास किया जायेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा के उपरांत गोपाष्टमी के अवसर पर नावा आहर छठ घाट पर पिछले कई वर्षों से गोशाला मेला का आयोजन किया जाता रहा है. मेला को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. मौके पर पूजा समिति के सचिव बजरंगी गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, उमेश शर्मा, पवन केशरी, जवाहर केशरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

