21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर छात्राओं ने जवानों को बांधी तिरंगा राखी

पत्र लेखन के जरिये प्रकट की कृतज्ञता, “हर घर तिरंगा” अभियान से जुड़ा आयोजन

खैरा. रक्षाबंधन के पावन पर्व और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पकरी स्थित 16वीं वाहिनी एसएसबी जमुई में विशेष आयोजन किया गया. कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में एमएस मेमोरियल स्कूल पकरी की 35 छात्राओं और 8 शिक्षकों ने भाग लिया. छात्राओं ने जवानों की कलाई पर तिरंगा राखी बांधकर उनके प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की. मौके पर जवानों के लिए पत्र लेखन अभियान भी चलाया गया. इसमें छात्राओं ने भावनात्मक शब्दों में देश के रक्षकों को धन्यवाद दिया. राखी के माध्यम से बहनों ने अपने वीर जवान भाइयों को सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक सौंपा. वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस आयोजन ने राष्ट्रभक्ति और भाईचारे की भावना को और प्रगाढ़ किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात सुरक्षाबलों को यह संदेश देना था कि पूरा देश उनके बलिदान का सम्मान करता है और उन्हें सदैव याद रखता है. तिरंगा राखी बांधने की इस अनूठी पहल ने राष्ट्रीय एकता और सामूहिक भागीदारी को भी बढ़ावा दिया. जवानों ने भी छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए वतन की सेवा के संकल्प को दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel