23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने सोनोवासियों को दी 20 करोड़ की योजनाओं की सौगात

बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का कार्यारंभ किया.

सोनो. बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का कार्यारंभ किया. इनमें कई सड़क निर्माण कार्य और पंचायत सरकार भवन शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान सलैया आदिवासी टोला से रक्तरोहनियां असनालेवाड़ रोड, सरधोडीह अमझरी पीडब्ल्यूडी रोड से तिलवलरिया कब्रिस्तान–नैयाडीह महादलित टोला पथ, कैलाशपहाड़ी पीएमजीएसवाई रोड से बरनार नदी तक पथ, कुहिला अगहरा पीडब्ल्यूडी रोड से डोकली–केवाली आरडब्ल्यूडी रोड तक पथ निर्माण कार्य और लोहा पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया. ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इन योजनाओं से वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा. सड़कों के निर्माण से गांवों तक सुगम आवागमन संभव होगा और पंचायत सरकार भवन से प्रशासनिक कार्य सुगमता से होंगे. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है. आने वाले दिनों में और भी योजनाएं लाकर क्षेत्र को विकास की नयी ऊंचाई पर पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel