सिमुलतला. थाना क्षेत्र के टेलवा दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सोमवार को भव्य मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आसपास के दर्जनों गांव के लोग माता की दर्शन-पूजन कर मेला का आनंद उठाते हैं. इसके साथ लट्टू पहाड़ स्थित मां वैष्णवी धाम में भी दुर्गा पूजा के अवसर मेला का आयोजन किया गया. पुरोहित विकास पांडेय ने बताया कि लट्टू पहाड़ परिसर में माता की प्रेरणा से वर्ष 2021 से पूजा व मेला का आयोजन सिमुलतला निवासी पिंटू यादव, अमित सिंह, अरुण कुमार, दीपक सिंह आदि के प्रयास से किया जा रहा है. पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है