झाझा. प्रखंड क्षेत्र के धमना गांव निवासी देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान की मौत हो गयी. जवान की पहचान उक्त गांव निवासी गजाधर रावत का 43 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. परिजन को दीपक की मौत होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन ने बताया कि वह न्यू जलपाईगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात है. ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह उनकी पत्नी सविता देवी को फोन आया. उसके बाद घर में सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. पूरा गांव में सन्नाटा पसर गया. दिवंगत बीएसएफ जवान को दो पुत्र अभिनव कुमार, आर्यन कुमार व दो पुत्री श्वेता कुमारी व सोनम कुमारी हैं. आसपास के लोग आकर परिजन को ढांढस बंधाया. परिजनों ने बताया कि दिसंबर माह में वह घर आया था. फिर अगले जून में वह छुट्टी लेकर घर आने वाला था. तभी ऐसी घटना घट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

