सिकंदरा खंड मुख्यालय स्थित भाकपा कार्यालय चंद्रशेखर भवन में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता शिवशंकर मिश्रा ने की. इस दौरान सिकंदरा विधानसभा सीट पर पार्टी की दावेदारी को लेकर सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए आगामी 3 जून को सिकंदरा, ई. अलीगंज व खैरा अंचल सहित जमुई जिला कमेटी के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी. इस अहम बैठक में प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय समेत भाकपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बैठक को संबोधित करते हुए अंचल सचिव गिरीश सिंह ने कहा कि वर्ष 1957 से 1995 तक सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में भाकपा का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है और कई बार पार्टी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बताया कि सांगठनिक दृष्टिकोण से भी पार्टी यहां पूरी तरह तैयार है. साथ ही उन्होंने प्रखंड में आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की. इस अवसर पर भाकपा नेता रामाश्रय सिंह, अनिल सिंह, बमशंकर सिंह, सिंहेश्वर मांझी, महेंद्र चौधरी, जयप्रकाश मंडल, सोनी नबाब, अनिल मंडल, धानो देवी, हीरा ठाकुर, रविभूषण सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है