12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की उपस्थिति में प्रेमी-युगल ने थाना परिसर में रचायी शादी

एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में शादी कर ली. इस शादी में दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद थे.

बरहट. एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में शादी कर ली. इस शादी में दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद थे. जिन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद थानाध्यक्ष ने वर-वधु को उनके परिजनों को सौंप दिया. हालांकि इस दौरान थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भूदानपूरी गांव निवासी नरेश मांझी का पुत्र संदीप मांझी को लखीसराय जिले के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसको सोशल साइट पर मटिया मोहनपुर गांव निवासी तुलो मांझी की पुत्री सुहाना कुमारी से दोस्ती हो गयी. ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फोन पर बातचीत करने लगे. करीब एक साल तक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा और इस दौरान वे कई बार मिले भी. लेकिन जब संदीप के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो यह बात सुहाना को बर्दाश्त नहीं हुई. जैसे ही उसे इस बारे में पता चला वह बिना देर किए बरहट थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई. उसने पुलिस को आवेदन देकर संदीप से शादी करने की इच्छा जाहिर की.

थाने में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संदीप को बुलवाया. इसके बाद थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. काफी हंगामे के बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने की जिद पकड़ ली. उनकी जिद के आगे किसी की एक न चली और आखिरकार थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी करवा दी गई. इस शादी के बाद दोनों परिवारों ने भी नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया. पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें घर भेज दिया. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद लड़के को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. आखिरकार दोनों परिवारों की आपसी सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवा दी गई. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर-वधु को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel