सोनो. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाले उच्चस्तरीय बरनार पुल का आज कार्यारंभ होगा. बताया जाता है कि 50 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जायेगा. बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह बुधवार को पुल का शिलान्यास करेंगे. सोनो को मिल रही इस सौगात से प्रखंडवासियों में हर्ष है. बरनार पुल निर्माण का कार्यारंभ समारोह व आमसभा बुधवार को दोपहर 1.30 बजे आयोजित की जायेगी. पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की लाइफलाइन कहे जाने वाले इस पुल के निर्माण से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. व्यापार में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा और नदी के उस पार के इलाके तेजी से विकास की ओर अग्रसर होंगे. पुल के बनने पर ट्रक जैसे भारी वाहन नदी के उस पार हर जगह जा सकेंगे. विदित हो कि बीते विगत 23 सितंबर 2023 को प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ने वाली बरनार नदी पर बना काजवे भारी बारिश के बाद नदी में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. काजवे का कई पिलर धंस गया था और कई पिलर में दरार आ गयी थी. पुल की क्षतिग्रस्त स्थिति को देखकर प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. लिहाजा प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की नौ पंचायतों सहित खैरा प्रखंड के तीन पंचायत का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय सोनो से पूरी तरह कट गया था. परेशानियों के बीच स्थानीय विधायक के प्रयास से 27 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त काजवे पुल का निरीक्षण किया था और तत्काल बेली पुल निर्माण कर आगमन चालू करने का निर्देश दिया था. उक्त निर्देश के आलोक में बेली पुल बनाकर छोटे वाहन और पैदल यात्री के लिए आवागमन की व्यवस्था तो हो गयी, लेकिन बड़े वाहन का गुजरना संभव नहीं था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसी समय इस बेली पुल के समानांतर एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण का भी निर्देश दिया था. अब जबकि पुल निर्माण से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए बुधवार को मंत्री के हाथों कार्यारंभ होगा तब लोगों में हर्ष परवान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

