गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग हॉल की छत जर्जर हो चुकी है. यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनी हुई है. छत के सीलन से छत कमजोर हो गयी है, इस कारण छत के गिरने का खतरा भी बना हुआ है. गिद्धौर स्टेशन दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल झाझा रेलखंड पर अवस्थित है. यह देश के व्यस्तम रेल मार्ग में से एक है, रोजाना हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं. इसके बावजूद स्टेशन की सुविधाओं की अनदेखी हो रही है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि गिद्धौर स्टेशन क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन है. वहीं वेटिंग हॉल की छत की हालत चिंताजनक है. यह न सिर्फ यहां यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बना हुआ है, बल्कि यात्रियों की जान का भी यहां खतरा मंडरा रहा है. रेल यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से इस मूलभूत समस्या के निदान को ले संज्ञान लेकर रेलवे प्रतीक्षा हॉल के खराब छत के मरम्मत करने की मांग की है. स्थानीय लोगों व क्षेत्र के रेल यात्रियों ने कहा है कि वेटिंग हॉल की छत की मरम्मत करा दी जाये तो स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार होगा, वहीं रेल यात्रियों को भी असुविधा नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

