31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट में आधी आबादी के लिए कुछ भी नही : माले

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किये गये बिहार बजट के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को शहर के कचहरी चौक पर माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में बजट की प्रतियां जला कर विरोध जताया है.

जमुई. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किये गये बिहार बजट के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को शहर के कचहरी चौक पर माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में बजट की प्रतियां जला कर विरोध जताया है. विरोध कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि यह बजट सिर्फ चुनावी बजट है. इसमें आधी आबादी के लिए कुछ भी नहीं है. खेत मजदूर नेता बासुदेव रॉय ने कहा कि 94 लाख अति निर्धन परिवार के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया है. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, विद्यालय रसोइया, बीड़ी मजदूर, निर्माण मजदूरों, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है. अतिनिर्धन परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 रुपया करने, महिलाओं को 3000 रु. सहायता राशि देने, गरीबों के वास–आवास, पक्का मकान आदि सवालों को भी बजट में संबोधित नहीं किया गया है. मौके पर रसोईया संघ के जिला सचिव मो हैदर, जयराम तुरी, इंदुदेवी, ब्रमदेव ठाकुर, किरण गुप्ता, मंजू देवी, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें